ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में साझा चिंता के मुद्दों पर आम-सहमति बनाने को आशान्वित :चीन

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:06 IST2021-06-01T17:06:34+5:302021-06-01T17:06:34+5:30

Looking forward to building consensus on issues of common concern in BRICS foreign ministers' meeting: China | ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में साझा चिंता के मुद्दों पर आम-सहमति बनाने को आशान्वित :चीन

ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में साझा चिंता के मुद्दों पर आम-सहमति बनाने को आशान्वित :चीन

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, एक जून ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने मंगलवार को कहा कि वह साझा चिंता के मुद्दों पर इस पांच सदस्यीय समूह के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे के रुख में तालमेल करने तथा आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी की ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में भाग लेने की घोषणा करते हुए यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह सम्मेलन कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में खास महत्व रखता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बैठक बुलाई है।

वेनबिन ने कहा, ‘‘ कोविड-19 और इस सदी में देखे गये अन्य बड़े बदलावों के सामूहिक प्रभाव के बीच ब्रिक्स तंत्र का महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने में उभरते बाजारों तथा विकासशील देशों के बीच सहयोग गहन करने के लिहाज से विशेष महत्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स नेताओं के मार्गदर्शन में पांचों देशों के विदेश मंत्री आपसी विश्वास को बढ़ाने तथा राजनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए नियमित बैठक करते हैं।’’

बैठक से चीन की अपेक्षा के प्रश्न पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चीन बैठक में साझा चिंताओं के अत्यावश्यक मुद्दों पर ब्रिक्स के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे के रुख में तालमेल बैठाने तथा आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर यह कड़ा संदेश देंगे कि ब्रिक्स देश एकजुटता तथा सहयोग के साथ सच्चे बहुपक्षवाद का समर्थन करते हैं, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उबारने एवं वैश्विक चुनौतियों से निपटने को प्रोत्साहित करते हैं।’’

बैठक की अध्यक्षता जयशंकर करेंगे। इसमें वांग के अलावा रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा सहयोग मंत्री ग्रेस नालेडी मांडिसा पैंडर के भाग लेने की उम्मीद है। ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अलबर्टो फ्रेंको भी इस डिजिटल बैठक में शामिल हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Looking forward to building consensus on issues of common concern in BRICS foreign ministers' meeting: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे