पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के लंबे अरसे से राष्ट्रपति ने पांचवें कार्यकाल के लिए जीता चुनाव

By भाषा | Published: April 10, 2021 05:35 PM2021-04-10T17:35:30+5:302021-04-10T17:35:30+5:30

Long-time President of East African country Djibouti won election for fifth term | पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के लंबे अरसे से राष्ट्रपति ने पांचवें कार्यकाल के लिए जीता चुनाव

पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के लंबे अरसे से राष्ट्रपति ने पांचवें कार्यकाल के लिए जीता चुनाव

मोगदिशु (सोमालिया), 10 अप्रैल (एपी) पूर्वी अफ्रीका में स्थित जिबूती की सरकार ने कहा है कि लंबे अरसे से देश के राष्ट्रपति इस्माईल उमर गुएले (73) ने जबर्दस्त बहुमत के साथ पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव जीत लिया है।

गृह मंत्री मुमीन अहमद शेख ने चुनाव के अस्थायी परिणामों के हवाले से पत्रकारों से कहा कि गुएले को 177,391 मतों में से 98 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं और उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ज़करिया इस्माईल फराह को शिकस्त दे दी है। शुक्रवार को हुए चुनाव का अन्य विपक्ष ने बहिष्कार किया था।

चुनाव आयोग अंतिम परिणाम शनिवार देर तक जारी कर सकता है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर उनमें भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।

सरकारी मीडिया ने मंत्री के हवाले से कहा कि फराह को 1.59 फीसदी वोट मिले हैं।

गुएले के लिए राष्ट्रपति पद का यह कार्यकाल अंतिम हो सकता है, क्योंकि संविधान के मुताबिक, 75 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Long-time President of East African country Djibouti won election for fifth term

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे