टिड्डियों के आतंक से बेदम पाकिस्तान, भारत से कीटनाशक आयात को हुआ मजबूर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2020 08:11 AM2020-02-18T08:11:29+5:302020-05-25T18:59:37+5:30

पाकिस्तान अब टिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत के खिलाफ लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में कीटनाशकों के आयात को मंजूरी दी जा सकती है। 

Locust terror forced Pakistan, Imran khan govt pesticide imports from India | टिड्डियों के आतंक से बेदम पाकिस्तान, भारत से कीटनाशक आयात को हुआ मजबूर

टिड्डियों के आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।

Highlightsटिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई।

लगभग 7 महीने पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाला पाकिस्तान रेगिस्तानी टिड्डियों के आतंक से बेदम होता नजर आ रहा है। महंगाई की मार से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत यह हो गई है कि वह अगर भारत से कीटनाशकों का आयात नहीं करेगा तो उसे खाने के भी लाले पड़ जाएंगे।

पाकिस्तान अब टिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत के खिलाफ लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में कीटनाशकों के आयात को मंजूरी दी जा सकती है। 

बता दें कि टिड्डियों के आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में फसलों को सफाचट करने के बाद अब ये टिड्डियां पंजाब प्रांत की ओर बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को 7.3 अरब रु पयों को जरूरत पाकिस्तान सरकार का अनुमान है कि इस संकट से निपटने के लिए उसे 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपयों को जरूरत होगी। 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के 9 लाख हेक्टेयर जमीन पर टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है। सिंध के किसानों के नेता जा हिद भुरगौरी कहते हैं कि टिड्डियों के हमले में 40 फीसदी फसल नष्ट हो गई है। गेहूं, कपास और टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं। आटे के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की टिड्डियों ने समस्या कई गुना बढ़ा दी है। टिड्डियों से जारी इस जंग में अब जीत के लिए पाकिस्तान को भारत की मदद लेनी पड़ रही है।

Web Title: Locust terror forced Pakistan, Imran khan govt pesticide imports from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे