इटली में बढ़ा लॉकडाउन, कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 11591 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: March 31, 2020 11:39 AM2020-03-31T11:39:04+5:302020-03-31T11:39:04+5:30

कोरोना वायरस (Covid-19) का सबसे बुरा प्रभाव इटली में पड़ा है. केसों में मामले में इटली दूसरे नंबर पर है जबकि मौतों के मामले में इटली नंबर वन है.

Lockdown in Italy increases coronavirus patients cross 1 lakh death toll rises 11591 | इटली में बढ़ा लॉकडाउन, कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 लाख पार, 11591 लोगों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइटली में 3 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म करने की योजना थी लेकिन इसे अप्रैल मध्य तक बढ़ा दिया गया है.इटली में संक्रमण फैलने की रफ्तार भी कम होती दिख रही है। हालांकि यहां अब 75528 एक्टिव केस है।

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप यूरोपीय देश इटली पर पड़ा है। इटली में अब तक 11591 कोविड-19 मरीदों की मौत हो चुकी है जबकि देश में 1.01 लाख संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के चलते इटली में अप्रैल के मध्य तक लॉकडाउन जारी रहने वाला है। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए इटली लॉकडाउन करने वाला पहला यूरोपीय देश था। यहां शुक्रवार (3 अप्रैल) को लॉकडाउन खोलने की तैयारी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

इटली की आर्थिक हालत खराब

प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने सोमवार (30 मार्च) को कहा कि बंद में किसी भी तरह की ढील धीरे-धीरे करके ही दी जाएगी ताकि इटली ने अब तक इस संक्रमण के खिलाफ जो कुछ भी सफलता हासिल की है, उस पर पानी न फिर जाए। कोंते ने स्पेन के अल पाइस अखबार से कहा कि लगभग तीन हफ्ते के बंद ने आर्थिक हालात खराब कर दिए हैं। इसे लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता है, बंद को खत्म करने के उपायों को हम देख सकते हैं लेकिन यह धीरे-धीरे ही करना होगा।” स्वास्थ्य मंत्री रोबर्टो स्पेरांजा ने बाद में घोषणा की, “बंद संबंधी सभी कदम कम से कम 12 अप्रैल तक, यानि ईस्टर तक जारी रहने वाले हैं।’’ 

इटली में 75 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

इटली में संक्रमण फैलने की रफ्तार भी कम होती दिख रही है। हालांकि यहां अब 75528 एक्टिव केस है। 14620 लोगों का इलाज करके घर वापस भेजा जा चुका है जबकि करीब 4000  लोगों की स्थिति क्रिटिकल है। 

सोमवार को हुई 800 मौतें

पिछले 24 घंटे में इटली में 4050 नए मामले सामने आए हैं जबकि 812 लोगों की मौत हुई है। इटली में कोरोना वायरस का पहला मामला 29 जनवरी को सामने आया था। 

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 37826 मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 200 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 7.85 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 37826 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

29 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 5.82 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.65 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 29488 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

Web Title: Lockdown in Italy increases coronavirus patients cross 1 lakh death toll rises 11591

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे