जलवायु वित्त के प्रति गंभीर रुख का अभाव देशों के नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को जोखिम में डालेगा :भारत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:10 IST2021-11-08T22:10:58+5:302021-11-08T22:10:58+5:30

Lack of serious approach to climate finance will put countries' net zero emissions targets at risk: India | जलवायु वित्त के प्रति गंभीर रुख का अभाव देशों के नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को जोखिम में डालेगा :भारत

जलवायु वित्त के प्रति गंभीर रुख का अभाव देशों के नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को जोखिम में डालेगा :भारत

ग्लासगो, आठ नवंबर ‘बेसिक’ समूह की ओर से बोलते हुए सोमवार को भारत ने चेतावनी दी कि जलवायु वित्त के प्रति एक गंभीर रुख का अभाव जलवायु अनुकूलन और देशों के ‘नेट जीरो’ उत्सर्जन लक्ष्य को जोखिम में डाल देगा।

‘बेसिक’, चार देशों--ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन--का समूह है।

भारत ने पिछले हफ्ते कहा था कि जलवायु वित्त 2009 के स्तर पर जारी नहीं रह सकता और जोर देते हुए कहा था कि उसे उम्मीद है कि नयी प्रतिबद्धताओं के मद्देनजर एक हजार अरब डॉलर के जलवायु वित्त को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।

मुख्य वार्ताकार (भारत) व पर्यावरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रिचा शर्मा ने यहां 26 वें अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन में बेसिक समूह का बयान जारी करते हुए कहा कि नये वित्त के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्पष्ट समय सीमा और तीव्र गति की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेसिक समूह आगाह करना चाहेगा कि जलवायु वित्त के प्रति गंभीर रुख के अभाव से जलवायु अनूकूलन और देशों का नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्य जोखिम में पड़ जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lack of serious approach to climate finance will put countries' net zero emissions targets at risk: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे