Kuwait fire: कुवैत की इमारत में भयंकर हादसा, आग लगने से 5 भारतीय समेत 41 लोगों की मौत, देखें मंजर
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 12, 2024 16:03 IST2024-06-12T15:24:29+5:302024-06-12T16:03:59+5:30
Kuwait fire: कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी की खबर में यह जानकारी दी गयी।

photo-ani
Kuwait fire: दक्षिणी कुवैत के मंगफ़ शहर में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 41 लोग मारे गए। इस हादसे में 5 भारतीय की मौत हो गई। 50 से अधिक घायल हो गए। देश की सरकारी मीडिया ने बुधवार को जानकारी दी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमारत में बड़ी संख्या में मलयालम आबादी रहती है। मृतकों में दो तमिलनाडु और उत्तर भारत के हैं। अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार सभी घायल लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है। चिकित्सा उपचार के लिए आसपास के कई अस्पतालों में ले जाया गया है।
#Kuwait Mangaf Fire: Initial causes indicate poor storage on the ground floor and the presence of many gas cylinders, Firefighters, MOI and MOH to assess the deaths and injuries.. #الكويتpic.twitter.com/LNCpkhZdae
— Ayman Mat News (@AymanMatNews) June 12, 2024
इमारत में लगभग 160 लोग रहते हैं। कंपनी के मेजर जनरल ईद रशीद हमाद ने कहा कि घटना की सूचना अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आग कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ़ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल टीमें इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुधवार सुबह 4:30 बजे एक लेबर कैंप के किचन में लगी। कुछ लोगों की मौत आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने के बाद हुई। अन्य जलने और धुएं में सांस लेने के कारण मारे गए।
रिपोर्ट के अनुसार, इमारत जिसमें कई मलयाली लोगों के साथ-साथ पास के वाणिज्यिक क्षेत्र के लगभग 160 मजदूर रहते हैं। एनबीटीसी समूह के तहत एक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के पास है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबरें हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे।
कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत मौके पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा।”
‘कुवैत टाइम्स’ की खबर के अनुसार, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा, “आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है।”