क्रेमलिन समर्थित पार्टी को ड्यूमा में आधिकारिक तौर पर बहुमत मिलने की घोषणा

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:21 IST2021-09-24T22:21:45+5:302021-09-24T22:21:45+5:30

Kremlin-backed party officially declared majority in Duma | क्रेमलिन समर्थित पार्टी को ड्यूमा में आधिकारिक तौर पर बहुमत मिलने की घोषणा

क्रेमलिन समर्थित पार्टी को ड्यूमा में आधिकारिक तौर पर बहुमत मिलने की घोषणा

मास्को, 24 सितंबर (एपी) रूसी चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर पिछले सप्ताह के संसदीय चुनावों के अंतिम परिणामों की घोषणा की, जिसमें बड़े पैमाने पर नियमों के उल्लंघन और फर्जी मतदान के आरोपों के बावजूद व्लादिमीर पुतिन की पार्टी ने अपनी सर्वोच्चता बरकरार रखी।

रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग ने नई संसद या ‘स्टेट ड्यूमा’ के चुनाव को “निर्णायक और वैध” घोषित किया है। आयोग की अध्यक्ष एला पामफिलोवा ने यह जानकारी दी।

यूनाइटेड रशिया को 225 सीटों पर पार्टियों के लिये हुए मतदान में 49.8 प्रतिशत मत मिले। जबकि 225 अन्य सांसदों को मतदाताओं ने सीधे चुना। मतदाताओं द्वारा किए गए सीधे चुनाव में पार्टी के कुल 198 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई। कुल मिलाकर सालों से संसद पर दबदबा रखने वाली क्रेमलिन समर्थित पार्टी को 450 सीटों में से 324 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kremlin-backed party officially declared majority in Duma

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे