टीकों की आपूर्ति की चिंता के बीच जापान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत

By भाषा | Updated: February 17, 2021 08:59 IST2021-02-17T08:59:43+5:302021-02-17T08:59:43+5:30

Kovid-19 vaccination campaign launched in Japan amid concerns over vaccine supply | टीकों की आपूर्ति की चिंता के बीच जापान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत

टीकों की आपूर्ति की चिंता के बीच जापान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत

तोक्यो, 17 फरवरी (एपी) जापान में बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक देने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। इसे तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए अहम माना जा रहा है जिसमें पहले से देर हो चुकी है।

सरकार ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा विकसित टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी, जिसका इस्तेमाल दिसंबर से ही कई देशों में हो रहा है।

देश भर में चयनित 100 अस्पतालों से करीब 40,000 डॉक्टरों और नर्सों ने बुधवार को टीके की पहली खुराक ली और दूसरी खुराक इन्हें 10 मार्च को दी जाएगी। इनमें से आधी संख्या में लोग सात सप्ताह के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे।

देश में 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण मार्च में शुरू होगा। इसके बाद 3.6 करोड़ की आबादी वाले 65 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अप्रैल में शुरू होगा। आम लोगों के टीकाकरण से पहले किसी स्वास्थ्य संबंधी बीमारी से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण होगा।

2020 तोक्यो ओलंपिक जुलाई में शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination campaign launched in Japan amid concerns over vaccine supply

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे