कोविड-19ः पाकिस्तान अप्रैल 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा

By भाषा | Published: December 3, 2020 06:41 PM2020-12-03T18:41:20+5:302020-12-03T18:41:20+5:30

Kovid-19: Pakistan to start vaccination campaign from April 2021 | कोविड-19ः पाकिस्तान अप्रैल 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा

कोविड-19ः पाकिस्तान अप्रैल 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, तीन दिसंबर पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने टीके खरीदने के लिये कोष को मंजूरी दे दी है।

हामिद ने ट्वीट किया, ''पीटीआई सरकार लोगों को नि:शुल्क कोरोना वायरस टीका उपलब्ध कराएगी। सरकार 2021 की दूसरी तिमाही से टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। ''

उन्होंने कहा कि चीनी टीके का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण अच्छी तरह चल रहा है और लोगों को जल्द ही टीका उपलब्ध हो जाएगा।

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4406,810 हो गई है। इसके अलावा 39 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,205 हो गई है। लगभग 347,000 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,469 रोगियों की हालत गंभीर है।

अधिकारियों ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 42,904 लोगों की जांच की गईं, जिनमें से 8.15 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए। देश में अबतक कुल 5,627,539 लोगों की जांच की जा चुकी हैं।

पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस टीके खरीदने के लिये मंगलवार को 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष को मंजूरी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Pakistan to start vaccination campaign from April 2021

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे