कोविड-19: ओमान ने टीकाकरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:07 IST2020-12-27T18:07:10+5:302020-12-27T18:07:10+5:30

Kovid-19: Oman launches vaccination campaign | कोविड-19: ओमान ने टीकाकरण अभियान शुरू किया

कोविड-19: ओमान ने टीकाकरण अभियान शुरू किया

दुबई, 27 दिसंबर (एपी) ओमान ने कोविड-19 महामारी पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल सैदी को फाइजर टीके की पहली खुराक दी गई।

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 15,600 खुराक की पहली खेप पहुंची और प्राथमिकता के आधार पर पहले बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को रविवार से टीका लगाने की शुरुआत की गई।

अगले महीने यहां फाइजर-बायोएनटेक टीके की 28,000 खुराक की दूसरी खेप पहुंचने की संभावना है।

ओमान का कहना है कि उसका लक्ष्य करीब 50 लाख की आबादी में से 60 फीसदी लोगों को टीका लगाने का है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सीमित आपूर्ति की वजह से शुरुआती चरण में सिर्फ 20 फीसदी लोगों को ही टीका लग सकेगा।

ओमान में अब तक 1,28,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Oman launches vaccination campaign

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे