कोविड-19: जापान ने 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 15:06 IST2021-09-09T15:06:14+5:302021-09-09T15:06:14+5:30

Kovid-19: Japan extends emergency till 30 September | कोविड-19: जापान ने 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाया

कोविड-19: जापान ने 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाया

तोक्यो, नौ सितंबर (एपी) जापान में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी आने के बाद भी स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को तोक्यो और 18 अन्य इलाकों में 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाने की घोषणा की गयी।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि गंभीर मामलों की संख्या अब भी ज्यादा है और कई अस्पताल मरीजों से भरे हैं। मौजूदा आपातकाल रविवार को खत्म होने वाला था।

कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के बाद मई में ओकिनावा में सबसे पहले इस आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में अन्य क्षेत्रों में लागू किया गया। लंबे समय तक आपातकाल के बीच स्वैच्छिक तौर पर उठाने वाले कदम कम प्रभावी हुए क्योंकि लंबे समय से इस स्थिति में रह रही जनता ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया।

आपातकाल के विस्तार का मतलब है कि जापान में सत्ता का हस्तांतरण आपातकाल की अवधि के बीच ही होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुगा सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसका चुनाव 29 सितंबर को है। उनके उत्तराधिकारी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई ना करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद ओलंपिक आयोजित कराने को लेकर सुगा की देश में काफी आलोचना की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Japan extends emergency till 30 September

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे