ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र जरूरी : अमेरिका

By भाषा | Updated: December 25, 2020 15:15 IST2020-12-25T15:15:01+5:302020-12-25T15:15:01+5:30

Kovid-19 certificate of free is necessary for travelers coming from Britain: US | ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र जरूरी : अमेरिका

ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र जरूरी : अमेरिका

अटलांटा, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को अपनी उड़ान से पहले कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र हासिल करना होगा।

अमेरिका से पहले भी कई देश ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद वहां से अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिबंधों की घोषणा कर चुके हैं।

देश के बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले हवाई यात्रियों को अपनी यात्रा के तीन दिन के भीतर कोविड-19 मुक्त होने का प्रमाणपत्र हासिल कर परिणाम एअरलाइन को उपलब्ध कराना होगा।

सीडीसी ने कहा कि इससे संबंधित आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे और यह सोमवार से प्रभावी होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 certificate of free is necessary for travelers coming from Britain: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे