Kosovo majority 2025: बहुमत के आंकड़े से दूर प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती?, ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2025 10:36 IST2025-02-10T10:33:33+5:302025-02-10T10:36:21+5:30

Kosovo majority 2025: कोसोवो के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती की पार्टी ने जीत दर्ज की लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला है। प्रारंभिक परिणामों में यह जानकारी दी गई।

Kosovo majority 2025 pm Albin Kurti claimed victory exit polls suggest short majority ruling Vetevendosje party won around 40% votes compared 50% in 2021 | Kosovo majority 2025: बहुमत के आंकड़े से दूर प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती?, ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत

file photo

HighlightsKosovo majority 2025: 41.99 फीसदी मत मिले हैं जो अकेले सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कम है।Kosovo majority 2025: चुनाव आयोग की मतगणना प्रणाली की विफलता के कारण आधिकारिक परिणाम स्पष्ट नहीं हैं। Kosovo majority 2025: हम (विजेता) हैं और यह एक अच्छी, समृद्ध और लोकतांत्रिक सरकार की पुष्टि है।

Kosovo majority 2025: कोसोवो के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने रविवार के संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार उन्हें बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार कुर्ती की सत्तारूढ़ ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत मिले हैं जो अकेले सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कम है। 2021 में 50% वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह सरकार बनाने में सक्षम होंगे। हम (विजेता) हैं और यह एक अच्छी, समृद्ध और लोकतांत्रिक सरकार की पुष्टि है।

  

 

केंद्रीय चुनाव आयोग की मतगणना प्रणाली की विफलता के कारण आधिकारिक परिणाम स्पष्ट नहीं हैं। मतगणना की प्रक्रिया 73 फीसदी पूरी हो चुकी है और कुर्ती की ‘सेल्फ-डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी’ को 41.99 फीसदी मत मिले हैं जो अकेले सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कम है।

ऐसे में संभावना जताई जा रहा है कि अगर उनकी पार्टी अकेले सरकार बनाने में नाकाम रहती है तो तीन दल उसके साथ गठबंधन कर सकते हैं। समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए कुर्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लोगों की जीत है। हमारी पार्टी ने जीत हासिल की है।’’

Web Title: Kosovo majority 2025 pm Albin Kurti claimed victory exit polls suggest short majority ruling Vetevendosje party won around 40% votes compared 50% in 2021

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे