UNGA में कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले पाक पीएम इमरान खान, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 28, 2019 04:34 IST2019-09-27T21:27:04+5:302019-09-28T04:34:47+5:30

इमरान खान ने पीएम मोदी की अपेक्षा काफी लंबा भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार, इस्लामोफोबिया और कश्मीर का मुद्दा उठाया। जानें इमरान खान के भाषण की 10 बड़ी बातें...

Know what Pak PM Imran Khan spoke on the Kashmir issue at UNGA, the 10 major points of his speech | UNGA में कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले पाक पीएम इमरान खान, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

UNGA में कश्मीर मुद्दे पर क्या बोले पाक पीएम इमरान खान, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

Highlightsइमरान खान ने कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे पूरी दुनिया के 1 अरब से ज्यादा मुस्लिम देख रहे हैं।इमरान ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र को याद करना चाहिए कि उसका गठन क्यों हुआ था?

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक समुदाय को कश्मीर पर ध्यान देने का आवाहन किया। इमरान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटेगा तो यहां खून-खराबा होगा। इमरान खान ने पीएम मोदी की अपेक्षा काफी लंबा भाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार, इस्लामोफोबिया और कश्मीर का मुद्दा उठाया। जानें इमरान खान के भाषण की 10 बड़ी बातें...

- इमरान खान ने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर होगा। 

- उन्होंने कहा कि कश्मीर में 80 लाख लोगों को 9 लाख सुरक्षा कर्मियों ने एक प्रकार से बंधक बना रखा है। लोग घरों में कैद हैं।

- इमरान खान ने कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे पूरी दुनिया के 1 अरब से ज्यादा मुस्लिम देख रहे हैं। अगर किसी ने हथियार उठा लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

- इमरान खान ने कहा कि इस्लाम के नाम पर युवक हथियार नहीं उठा रहे हैं, बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए हथियार उठा रहे हैं। इस दौरान इमरान ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र को याद करना चाहिए कि उसका गठन क्यों हुआ था?

- इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका की मदद से अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों को तैयार किया। सोवियत के कब्जे से छुड़ाने के लिए यहा लड़ाई थी। बाद में अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया और हम मुजाहिदीनों को आतंकवादी घोषित कर दिया। वे हमारे खिलाफ हो गए और हमपर ही हमला करने लगे।

- 9/11 से पहले दुनिया में सबसे ज्यादा आत्मघाती हमले तमिल टाइगर्स ने किए। वो एक हिंदुओं का संगठन था। किसी ने इसके लिए हिंदू धर्म को जिम्मेदार नहीं माना और मानना भी नहीं चाहिए।

- पाक पीएम इमरान खान ने जोर देकर कहा कि हर साल भारी मात्रा में पैसा गरीब देशों से चला जाता है और दुनिया के अमीर देशों तक पहुंचता है जो बदले में अमीर और गरीब के बीच की खाई को चौड़ा कर रहा है।

- उन्होंने कहा कि यह विकासशील दुनिया विनाशकारी है। यह और गरीबी और मौतों का कारण बन रहा है।

- पाक पीएम इमरान खान ने कहा, ''इस्लामोफोबिया का तेजी से बढ़ना चिंता पैदा करता है और यह एक खाई पैदा कर रहा है। आतंकवाद का किसी भी धर्म के साथ कुछ भी लेना देना नहीं है।''

Web Title: Know what Pak PM Imran Khan spoke on the Kashmir issue at UNGA, the 10 major points of his speech

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे