खाशोगी हत्याकांड: जी-20 शिखर सम्मेलन में तुर्की ने सऊदी अरब से की संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग

By भाषा | Published: December 3, 2018 05:27 AM2018-12-03T05:27:39+5:302018-12-03T05:27:39+5:30

Khashoggi : Turkey demands extradition of suspects from Saudi Arabia at G-20 summit | खाशोगी हत्याकांड: जी-20 शिखर सम्मेलन में तुर्की ने सऊदी अरब से की संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग

खाशोगी हत्याकांड: जी-20 शिखर सम्मेलन में तुर्की ने सऊदी अरब से की संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग

तुर्की के राष्ट्रपति रशीद तैयब उर्दोगान ने शनिवार को सऊदी अरब से पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग की है. तुर्की का कहना है कि सऊदी अरब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन में तुर्की के नेता ने सऊदी वली अहद (क्राउन पिं्रस) मोहम्मद बिन सलमान के लिए कड़ा रुख जाहिर किया, इस सम्मेलन के जरिए सलमान की अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वापसी हुई है. सऊदी अरब ने 18 नागरिकों को हिरासत में लेने की घोषणा की है साथ ही खाशोगी की मौत मामले की जांच का प्रण लिया है.

सऊदी अरब के शाही परिवार के करीबी से आलोचक बने खाशोगी तुर्की के इ्स्तांबुल शहर में अपनी शादी के लिए दस्तावेज संबंधी काम कराने सऊदी अरब दूतावास गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे. उर्दोगान ने कहा, यह जरूरी है कि इन लोगों के खिलाफ तुर्की में मुकदमा चलाया जाए ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर कोई भी प्रश्न उठने की गुंजाइश को दूर किया जा सके.''

उन्होंने कहा, ''हिंसक वारदात का आदेश देने और इसे अंजाम देने वालों का पता लगाया जाना चाहिए. जब तक अपराधियों का पता नहीं लगाया जाए, तब तक पूरी दुनिया और इस्लामिक समुदाय को संतेाष नहीं मिलेगा.

Web Title: Khashoggi : Turkey demands extradition of suspects from Saudi Arabia at G-20 summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे