केजरीवाल की टिप्पणी : सोशल मीडिया प्रतिष्ठानों ने सिंगापुर के ‘सुधार नोटिस’ संबंधी आदेश का पालन किया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:44 IST2021-05-21T16:44:28+5:302021-05-21T16:44:28+5:30

Kejriwal's comment: Social media establishments follow Singapore's 'reform notice' order | केजरीवाल की टिप्पणी : सोशल मीडिया प्रतिष्ठानों ने सिंगापुर के ‘सुधार नोटिस’ संबंधी आदेश का पालन किया

केजरीवाल की टिप्पणी : सोशल मीडिया प्रतिष्ठानों ने सिंगापुर के ‘सुधार नोटिस’ संबंधी आदेश का पालन किया

सिंगापुर, 21 मई कोरोना वायरस के एक स्वरूप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की टिप्पणी से विवाद उत्पन्न होने के बाद फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्रतिष्ठानों तथा सिंगापुर के सबसे बड़े मीडिया प्रतिष्ठान ने अपने उपयोगकर्ताओं को ‘सुधार नोटिस’ जारी करने के सिंगापुर सरकार के आदेश का पालन किया है।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोना वायरस का एक नया स्वरूप ‘सिंगापुर स्वरूप’ भी है जो बच्चों के लिए अधिक घातक है और भारत सरकार को सिंगापुर से जुड़ी सभी उड़ानों को निलंबित करना चाहिए।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद ऑनलाइन प्रसारित होने वाली ‘फर्जी और झूठी खबरों’ को रोकने संबंधी कानून लागू कर दिया था।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने बृहस्पतिवार को ‘फर्जी और झूठी खबर’ रोकथाम कानून संबंधी कार्यालय को निर्देश दिया था कि वह फेसबुक, टि्वटर और सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स मैग्जीन के स्वामित्व वाले हार्डवेयरजोन फोरम को ‘सुधार नोटिस’ जारी करे।

केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर सिंगापुर सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का कोई ‘सिंगापुर स्वरूप’ नहीं है।

सिंगापुर सरकार ने इस बारे में भारत सरकार से भी शिकायत की थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया पर कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ है और केजरीवाल भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

फेसबुक, ट्विटर और हार्डवेयरजोन फोरम ने कहा कि वे सिंगापुर सरकार की ओर से जारी सुधार नोटिस का पालन करने को बाध्य हैं और इसका पालन कर रहे हैं तथा इन मंचों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सुधार नोटिस भेजा जा रहा है।

इसका मतलब है कि सिंगापुर में इन मंचों पर कोरोना वायरस के कथित स्वरूप को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान से संबंधित कोई भी सूचना नहीं दिखाई जाएगी तथा बताया जाएगा कि कोविड-19 महामारी के जिम्मेदार विषाणु का कोई ‘सिंगापुर स्वरूप’ नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal's comment: Social media establishments follow Singapore's 'reform notice' order

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे