अमेरिका में कश्मीरी पंडित समुदाय ने घाटी में लक्षित हत्याओं की निंदा की

By भाषा | Updated: October 24, 2021 19:30 IST2021-10-24T19:30:47+5:302021-10-24T19:30:47+5:30

Kashmiri Pandit community in US condemns targeted killings in Valley | अमेरिका में कश्मीरी पंडित समुदाय ने घाटी में लक्षित हत्याओं की निंदा की

अमेरिका में कश्मीरी पंडित समुदाय ने घाटी में लक्षित हत्याओं की निंदा की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने घाटी में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा आम लोगों की चुन-चुनकर की गई हत्या की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।

कश्मीरी पंडितों के समुदाय ने यहां के मशहूर नेशनल मॉल में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां पर प्रतिभागियों ने कहा कि लक्षित हत्याएं विशेष तौर पर भयानक हैं और स्थानीय स्तर पर आतंकवाद को पाकिस्तान से संसाधन और प्रेरणा मिलती है।

वाशिंगटन डीसी इलाके की कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता डॉ. शकुन मलिक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में की जा रही अल्पसंख्यकों की हत्याओं को रोकने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को कश्मीर घाटी में रह रहे स्थानीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए जो भविष्य में भी निशाने पर हैं।’’

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में समुदाय ने कहा कि मक्खन लाल बिंदरू की हत्या ने ‘‘ वर्ष 1990 की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है जब करीब पांच लाख कश्मीरियों को अपनी जान बचाने के लिए घाटी छोड़नी पड़ी थी।’’

बिंदरू प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर की मशहूर दवा की दुकान के मालिक थे जिनकी इस महीने के शुरू में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि नेशनल मॉल के मैदान में यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया, इसी दिन 1947 में पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन गुलमर्ग’ के तहत जम्मू-कश्मीर पर मुस्लिम बहुल इलाके के आधार पर कब्जा करने के लिए घुसपैठ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmiri Pandit community in US condemns targeted killings in Valley

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे