किम कार्दशियन के पति कान्‍ये वेस्‍ट ट्रंप के खिलाफ लड़ेंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, इन बड़े लोगों ने दिया समर्थन

By पल्लवी कुमारी | Published: July 5, 2020 04:18 PM2020-07-05T16:18:49+5:302020-07-05T16:18:49+5:30

कान्‍ये वेस्‍ट (Kanye West) एक अमेरिकी रैपर (American rapper) हैं। कान्‍ये वेस्‍ट ने 21 बार ग्रैमी अवार्ड जीता है। कान्‍ये वेस्‍ट ने आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Kanye West's US presidential election 2020 bid Kim Kardashian and Elon Musk full support share | किम कार्दशियन के पति कान्‍ये वेस्‍ट ट्रंप के खिलाफ लड़ेंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, इन बड़े लोगों ने दिया समर्थन

kanye west and kim kardashian (File Photo)

Highlightsअमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कितना गंभीर हैं। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है।कान्ये वेस्ट के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के ऐलान का उद्योगपति एलन मस्क ने समर्थन किया है।

वॉशिंगटन: अमेरिकी रैपर और मॉडल सेलेब्रेटी किम कार्दशियन के पति कान्‍ये वेस्‍ट ने शनिवार (5 जुलाई) को ऐलान किया है कि वह अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। साल के इस अंत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। कान्‍ये वेस्‍ट का सीधा मुकाबला डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडन से होगा। 

डोनाल्‍ड ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे कान्‍ये वेस्ट ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें ईश्‍वर पर भरोसा रखते हुए अमेरिका के वादे को समझना होगा। अपने सपनों को एकरुपता देनी होगी और अपने भविष्‍य को बनाना होगा। मैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं।' अपने ट्वीट के साथ कान्‍ये वेस्ट ने हैशटैग “#2020VISION” लिखा।


कान्‍ये वेस्‍ट के ट्वीट पर पत्नी किम कार्दशियन ने समर्थन जताते हुए अमेरिकी झंडे का इमोजी बनाया है।

हालांकि 21 बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कितना गंभीर हैं। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है। लेकिन अपने इस ऐलान से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि उन्हें इस ऐलान के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि कान्ये वेस्ट के इस फैसले का विश्व के बड़े उद्योगपति एलन मस्क ने समर्थन किया है। उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि आपको मेरा पूरा समर्थन है।

kanye west and kim kardashian (File Photo)
kanye west and kim kardashian (File Photo)

2018 में  कान्ये वेस्ट ने डोनाल्ड ट्रंप से की थी मुलाकात 

कान्ये वेस्ट और पत्नी किम कार्दशियन ने साल 2018 में व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान कान्ये वेस्ट ने ट्रंप के नारे वाली 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी पहन कर एक भाषण भी दिया था। इसमें उन्होंने वैकल्पिक ब्रह्मांड और अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज का जिक्र किया था।

अमेरिका में 3 नवंबर 2020 को राष्‍ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि राज्‍य के चुनाव में हिस्‍सा लेने के लिए कान्ये वेस्ट ने कोई आधिकारिक कार्यवाही पूरी की है या नहीं। हालांकि अभी कई राज्‍यों में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए समय सीमा खत्‍म नहीं हुई है।

Web Title: Kanye West's US presidential election 2020 bid Kim Kardashian and Elon Musk full support share

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे