रैपर कान्ये वेस्ट ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए कानूनी तौर पर अपना नाम ‘ये’ करने के लिए याचिका डाली है। 'वेराइटी' की खबर के अनुसार वेस्ट ने अदालत के दस्तावेजों में नाम बदलने के पीछे की वजहों को लेकर स्पष्टीकरण नहीं दिया है। वेराइटी ने ये दस्तावेज हासिल किए हैं। नाम को आधिकारिक बनाने के लिए इस पर कैलिफोर्निया के एक न्यायाधीश का हस्ताक्षर होना और कई अखबारों में इस बदलाव की जानकारी देना जरूरी है। ‘ये’ 44 वर्षीय ग्रैमी पुरस्कार विजेता के आठवें स्टूडियो एल्बम का भी नाम है, जो एक जून, 2018 को रिलीज हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।