विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने लंदन से किया गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2019 03:23 PM2019-04-11T15:23:23+5:302019-04-11T15:32:12+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार जूलियन असांजे को लंदन में इक्वाडोर के दूतावास से हिरासत में लिया गया।

julian assange wikileaks co founder arrested by british police london | विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने लंदन से किया गिरफ्तार

जूलियन असांजे (फाइल फोटो)

Highlightsजूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस ने लंदन में इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कियाअसांजे ने बीते 7 साल से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी2012 में जारी वारंट के आधार पर असांजे को गिरफ्तार किया गया

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटेन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार असांजे को लंदन में इक्वाडोर के दूतावास से हिरासत में लिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने असांजे को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि की है और उन्हें जल्द से जल्द वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

असांजे ने बीते 7 साल से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार असांजे को वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से 2012 में जारी वारंट के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

असांजे तब कोर्ट में सरेंडर करने में नाकाम रहे थे। इससे पहले इक्वाडोर के प्रेसिडेंट लेनिन मोरेनो ने कहा था कि उन्होंने लगातार अंतर्राष्ट्रीय समझौते के उल्लंघन के बाद असांजे से शरण वापस ले ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद पुलिस को दूतावास के अंदर बुलाया था, जहां असांजे को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं, ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने ट्वीट किया, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि जूलियन असांजे हम पुलिल के हिरासत में है और यूके में न्याय का सामना कर रहा है। मैं इक्वाडोर का उसके सहयोग के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।'

असांजे 47 साल के हैं और उन्होंने दूतावास से यह कहते हुए निकलने से मना कर दिया था कि उन्हें पकड़ लिया जाएगा और फिर विकीलीक्स को लेकर अमेरिका में पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के बाद चर्चा में आये असांजे पर जून-2012 में यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगा था और उन्होंने स्वीडन में प्रत्यर्पित किये जाने से बचने के लिए दूतावास में शरण ले रखी थी।

English summary :
WikiLeaks founder Julian Assange has been arrested by the British police. According to reports, Assange was detained in Ecuador's embassy in London.


Web Title: julian assange wikileaks co founder arrested by british police london

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे