म्यांमा में मुकदमे का सामना करने के लिए बुधवार को पेश होंगे पत्रकार

By भाषा | Updated: March 24, 2021 12:32 IST2021-03-24T12:32:03+5:302021-03-24T12:32:03+5:30

Journalists to appear in Myanmar to face trial on Wednesday | म्यांमा में मुकदमे का सामना करने के लिए बुधवार को पेश होंगे पत्रकार

म्यांमा में मुकदमे का सामना करने के लिए बुधवार को पेश होंगे पत्रकार

यांगून, 24 मार्च (एपी) म्यांमा में तख्तापलट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को कवर करने की वजह से जन व्यवस्था कानून के तहत अरोपी बनाए गए, एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार थिन जॉ एवं अन्य मीडिया कर्मी सुनवाई के लिए बुधवार को अदालत में पेश होंगे।

जॉ को 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और यह उनके खिलाफ सुनवाई का दूसरा चरण होगा। अगर वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें तीन साल कैद की सजा हो सकती है।

जॉ की वकील तिन जार ऊ ने बताया कि 12 मार्च को हुई पहली सुनवाई के बाद वह संभवत: बुधवार को जमानत के लिए याचिका दायर करेंगी।

‘‘म्यांमा एसिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’’ (एमएएपीपी) के मुताबिक, तख्तापलट के बाद से अब तक करीब 40 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से करीब आधे अब भी कैद में हैं। कैद पत्रकारों में थिन जॉ भी शामिल है जिन्हें 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalists to appear in Myanmar to face trial on Wednesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे