रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में किसका साथ देगा चीन?, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही यह बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2023 09:20 AM2023-02-25T09:20:11+5:302023-02-25T09:25:10+5:30

पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन्नत क्षमताएं, हथियार रखने वाले चीन ने सार्वजनिक रूप से अपनी तटस्थता की घोषणा की है। 

Joe Biden said There is no evidence that China will support Russia in the ongoing war against Ukraine | रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में किसका साथ देगा चीन?, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही यह बात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में किसका साथ देगा चीन?, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही यह बात

Highlightsबाइडन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से इस मामले पर विस्तृत चर्चा की थी।अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने पत्रकारों से कहा है कि उसने चीन को रूस को हथियारों की आपूर्ति करते नहीं पाया है।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में चीन रूस का साथ देगा। शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में जब बाइडन से यह पूछा गया कि क्या वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चीन युद्ध में रूस का साथ देगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘अब तक इसका कोई साक्ष्य नहीं है।’’

बाइडन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से इस मामले पर विस्तृत चर्चा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने अभी तक ऐसा किया है।’’ अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने पत्रकारों से कहा है कि उसने चीन को रूस को हथियारों की आपूर्ति करते नहीं पाया है। पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन्नत क्षमताएं, हथियार रखने वाले चीन ने सार्वजनिक रूप से अपनी तटस्थता की घोषणा की है। 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हम चाहते हैं कि चीन हमारी तरफ हो। एक जर्मन न्यूजपेपर से जेलेंस्की ने कहा कि, "हमारे लिए यह जरूरी है कि चीन इस युद्ध में रूस का समर्थन न करे। हम चाहेंगे कि चीन हमारी तरफ हो। लेकिन अगर चीन रूस के साथ जाता है तो एक विश्व युद्ध होगा और चीन इससे वाकिफ है।''

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Joe Biden said There is no evidence that China will support Russia in the ongoing war against Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे