चांद का चक्कर लगाने के लिए मैं तैयार....अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा ने जताई मून पर जाने की इच्छा; बोले- अंतरिक्ष कारोबार में हैं अपार संभावनाएं

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 07:02 PM2022-01-07T19:02:39+5:302022-01-07T19:06:23+5:30

अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा का कहना है कि अंतरिक्ष से जुड़े कारोबार में बहुत अधिक संभावनाएं हैं। यही कारण है कि वह इसमें निवेश करना चाहते हैं।

japanese billionaire businessman Yusaku Maezawa desire go moon after space said lot of potential space business can invest | चांद का चक्कर लगाने के लिए मैं तैयार....अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा ने जताई मून पर जाने की इच्छा; बोले- अंतरिक्ष कारोबार में हैं अपार संभावनाएं

चांद का चक्कर लगाने के लिए मैं तैयार....अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा ने जताई मून पर जाने की इच्छा; बोले- अंतरिक्ष कारोबार में हैं अपार संभावनाएं

Highlightsजापान के अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा अंतरिक्ष में 12 दिन बिताने के बाद अब चंद्रमा की सैर पर जाना चाहते हैं।वे अंतरिक्ष से जुड़े कारोबार में निवेश भी करना चाहते हैं। इससे पहले वे रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज में बैठकर 8 दिसंबर को अंतरिक्ष के लिए रवाना भी हुए थे।

तोक्यो:जापान के अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा अंतरिक्ष में 12 दिन बिताने के बाद अब चंद्रमा की सैर पर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की महत्वाकांक्षी परियोजना स्टार्टशिप के साथ करार भी किया है। युसाकु मीज़ावा कई वर्षों से अंतरिक्ष की यात्रा से जुड़े व्यवसाय में कदम रखना चाहते थे और आखिरकार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले ये पहले व्यक्ति में भी है। 

युसाकु मीज़ावा अंतरिक्ष से जुड़े कारोबार में रखते हैं रुचि

अरबपति कारोबारी युसाकु मीज़ावा ने “स्पेस नाउ (अब अंतरिक्ष)” ट्वीट कर खुद के अंतरिक्ष से जुड़े कारोबार में कदम रखने की घोषणा की है। युसाकु मीज़ावा ने अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुक्रवार को राजधानी तोक्यो में पहली बार विदेशी संवाददाताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “अंतरिक्ष से जुड़े कारोबार में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।” युसाकु मीज़ावा क्रिसमस से पूर्व धरती पर लौट गए थे। युसाकु मीज़ावा स्टार्ट टुडे नामक एक कंपनी के मालिक हैं और वह अमेरिका के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। 

युसाकु मीज़ावा पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति हैं

जापानी कारोबारी की अपने देश की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा और अन्य संस्थानों की परियोजना में भी निवेश करने की योजना है। बता दें कि युसाकु मीज़ावा (46) रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज में बैठकर आठ दिसंबर को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। इसके अलावा वह 2009 के बाद पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी यात्रा का पूरा खर्च स्वयं उठाया था।
 

Web Title: japanese billionaire businessman Yusaku Maezawa desire go moon after space said lot of potential space business can invest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे