जमाल खशोगी के हत्यारों पर सऊदी अरब चलाएगा मुकदमा, क्राउन प्रिंस के करीबियों पर है हत्या का शक

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 27, 2018 05:21 PM2018-10-27T17:21:28+5:302018-10-27T17:21:28+5:30

पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की स्थिति सऊदी अरब दूतावास में हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खशोगी अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे।

jamal khashoggi killers will be sued in Saudi Arabia: Saudi Foreign Minister | जमाल खशोगी के हत्यारों पर सऊदी अरब चलाएगा मुकदमा, क्राउन प्रिंस के करीबियों पर है हत्या का शक

सऊदी अरब के तुर्की स्थिति दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गयी थी। (फाइल फोटो)

मनामा, 27 अक्टूबर (एएफपी) रियाद के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के संदिग्धों के खिलाफ सऊदी अरब में मुकदमा चलाया जाएगा।

हत्यारों के प्रत्यर्पण पर तुर्की की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये रियाद के विदेश मंत्री आदिल अल-जुबेर ने यह बात कही।

बहरीन की राजधानी में एक क्षेत्रीय रक्षा फोरम में विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक प्रत्यर्पण का मुद्दा है वो सऊदी नागरिक हैं। उन्हें सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया है और सऊदी अरब में जांच हो रही है और सऊदी अरब में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।’’ 

तुर्की के राष्‍ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को सऊदी अरब के 18 नागरिकों को प्रत्यर्पित करने को कहा है जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा है कि वे सऊदी सरकार के एक आलोचक खशोगी की इस महीने इस्तांबुल में सऊदी अरब के महा वाणिज्य दूतावास में हत्या में शामिल थे।

गुरुवार (25 सितंबर) को पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले पर सऊदी अरब के शहजादे ने पहली बार सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की। उन्होंने इस घटना को ‘डरावना’ बताते हुए कहा कि इस मामले में न्याय जरूर होगा। 

शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने यहां में एक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि इस घटना के चलते तुर्की के साथ संबंध नहीं बिगड़ेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘खशोगी प्रकरण का इस्तेमाल कई लोग सऊदी अरब और तुर्की के बीच संबंध खराब करने के लिए कर रहे हैं।' यह सम्मेलन गुरुवार को समाप्त हो रहा है। 

तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या होने के बाद राजनयिक संकट पैदा हो गया है। 

सलमान ने बुधवार को ‘फ्यूचर इंवेशटमेंट इनिशियेटिव फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सऊदी के लोगों के लिए यह घटना बेहद दुखद है। यह डरावनी घटना है और कोई भी इसे सही नहीं ठहरा सकता है।' 

उन्होंने ‘‘डावोस इन द डेजर्ट’’ सम्मेलन में कहा, ‘‘ जो जिम्मेदार होंगे, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा और न्याय होगा।' 

गौरतलब है कि महिला चालकों पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने सहित अपने देश में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए शहजादे की पिछले एक साल में काफी सराहना हुई है। लेकिन खशोगी की हत्या के बाद से उनकी छवि धूमिल हुई है। हालांकि, उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता से बार - बार इनकार किया है। 
 

Web Title: jamal khashoggi killers will be sued in Saudi Arabia: Saudi Foreign Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे