जयशंकर ने आमेर्निया के प्रसिद्ध विरासत स्थलों का दौरा किया

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:52 PM2021-10-13T20:52:57+5:302021-10-13T20:52:57+5:30

Jaishankar visits famous heritage sites of Amernia | जयशंकर ने आमेर्निया के प्रसिद्ध विरासत स्थलों का दौरा किया

जयशंकर ने आमेर्निया के प्रसिद्ध विरासत स्थलों का दौरा किया

येरेवान (आर्मेनिया), 13 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यहां प्रसिद्ध विरासत स्थलों का दौरा किया तथा आमेर्निया और भारत के गहरे ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करने के बाद टिप्पणी की कि ‘अजंता यहां आर्मेनिया’ में भी मौजूद है।

एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "आर्मेनिया-भारत संबंध येरेवान के मतेनादरन पुस्तकालय में दिखाई देता है। पहला आर्मेनियाई समाचार पत्र और संविधान जो मद्रास (चेन्नई) में प्रकाशित हुआ था।" उन्होंने 18वीं सदी के दस्तावेजों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

मतेनादरन पुस्तकालय की स्थापना 1959 में हुयी थी और यह प्राचीन पांडुलिपियों के दुनिया के सबसे बड़े भंडारों में से एक है।

जयशंकर आर्मेनिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं। उन्होंने बाद में आर्मेनिया की राष्ट्रीय गैलरी का भी दौरा किया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, "आर्मेनिया में अजंता। येरेवान में आर्मेनिया की नेशनल गैलरी में प्रसिद्ध आर्मेनियाई कलाकार सरकिस खाचतुरियन द्वारा गुफाओं की पेंटिंग। साथ ही संस्कृत में महाभारत की एक प्रति मतेनादारन पुस्तकालय में।"

जयशंकर मध्य एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को आर्मेनिया पहुंचे। उनकी यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाना और अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करना है।

इससे पहले जयशंकर ने अपने आर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिरजोयान के साथ एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि वास्तव में दोनों देशों के संबंध कई सदियों से हैं और भारत में आर्मेनियाई प्रवासियों की उपस्थिति तथा चर्चों, शिक्षण संस्थान के साथ समृद्ध आर्मेनियाई विरासत रही है।

जयशंकर ने मिरजोयान के साथ बैठक के दौरान संपर्क (कनेक्टिविटी) बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रस्तावित किया कि ईरान में रणनीतिक चाबहार बंदरगाह को उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर में शामिल किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar visits famous heritage sites of Amernia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे