जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सेशल्स पहुंचे

By भाषा | Published: November 27, 2020 07:00 PM2020-11-27T19:00:34+5:302020-11-27T19:00:34+5:30

Jaishankar reached Seychelles in the last leg of his trip to three countries | जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सेशल्स पहुंचे

जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सेशल्स पहुंचे

विक्टोरिया (सेशल्स), 27 नवम्बर विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को सेशल्स पहुंचे। इस दौरान वह हिंद महासागर के द्वीपीय देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारतीय मूल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अपने समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे।

जयशंकर 25-26 नवंबर को दो दिन की यूएई की यात्रा के बाद यहां पहुंचे थे। यह उनकी तीन देशों बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशल्स की छह दिवसीय यात्रा का दूसरा चरण था, जो मंगलवार को शुरू हुआ था।

विक्टोरिया में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेशल्स विदेश मंत्री एस जयशंकर के विदेश मंत्री के रूप में आने के लिए उनका स्वागत करता है। उनकी अगवानी विदेश मंत्री सिल्वेस्टर राडेगोंडे द्वारा की गई और वह आज राष्ट्रपति वैवेल रामकलावन से मुलाकात करेंगे।’’

भारतीय मूल के राष्ट्रपति रामकलावन को इस साल 25 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी।

जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar reached Seychelles in the last leg of his trip to three countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे