जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की

By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:21 IST2021-03-04T21:21:10+5:302021-03-04T21:21:10+5:30

Jaishankar meets Bangladesh Prime Minister Hasina | जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की

जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की

ढाका, चार मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

विदेश मंत्री ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के योगदान और उनके नेतृत्व की सराहना की।

बांग्लादेश की आजादी की 50 वीं वर्षगांठ और बांग्लादेश- भारत के राजनयिक संबंधों के 50 साल होने के मौके पर इस महीने प्रधानमंत्री मोदी की ढाका यात्रा के पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए जयशंकर एक दिवसीय दौरे पर यहां आए। जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन से भी वार्ता की।

हसीना के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उनको शुभकामनाएं दीं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनकी (हसीना की) दूरदर्शिता और नेतृत्व से दोनों देशों का द्विपक्षीय संबंध लगातार आगे बढ़ रहा है।’’

ढाका में भारतीय उच्चायोग के मुताबिक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘गणोभवन’ में यह बैठक हुई।

जयशंकर ने अपने दिवंगत पिता के. सुब्रमण्यम द्वारा बांग्लादेश पर लिखी गयी दो किताबें भी उन्हें भेंट कीं। के सुब्रमण्यम अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों के नामी विश्लेषक थे।

जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ये किताबें 1972 के समय बांग्लदेश पर लिखी गयी कुछ शुरुआती किताबों में से है। बांग्लादेश की उल्लेखनीय प्रगति को देखकर उन्हें काफी खुशी होती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar meets Bangladesh Prime Minister Hasina

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे