कृत्रिम अंग लगाने की सेवा मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल कर रहा ‘जयपुर फुट यूएसए’

By भाषा | Updated: July 12, 2021 12:07 IST2021-07-12T12:07:18+5:302021-07-12T12:07:18+5:30

'Jaipur Foot USA' using mobile van to provide prosthesis service | कृत्रिम अंग लगाने की सेवा मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल कर रहा ‘जयपुर फुट यूएसए’

कृत्रिम अंग लगाने की सेवा मुहैया कराने के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल कर रहा ‘जयपुर फुट यूएसए’

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 12 जुलाई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच ‘जयपुर फुट यूएसए’ ने विशेष रूप से डिजाइन की गई एक मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से दिव्यांगजन को नि:शुल्क कृत्रिम अंग लगाने की पहल की है। मोबाइल वैन के जरिए जल्द ही गुजरात के जिलों में भी कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि सभी आवश्यक उपकरणों से लैस मोबाइल वैन जल्द ही सड़क पर उतरेगी। इस वैन में तीन तकनीशियन और विशेषज्ञ होंगे, जो रोजाना आठ से 10 कृत्रिम अंग लगा सकेंगे। न्यूयॉर्क में इस पहल की शुरुआत विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार को की।

भंडारी ने बताया कि न्यूयॉर्क के युवा निखिल मेहता को मोबाइल वैन के बारे में सूझा। जयपुर फुट यूएसए दिव्यांगजन को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाने के संबंध में गुजरात के मेहसाणा में वडनगर के जिला प्रशासन के संपर्क में पहले से है। भंडारी ने यहां मुरलीधरन से मुलाकात की और उन्हें वैश्विक महामारी के बीच कृत्रिम अंग लगाने के प्रयास जारी रखने के जयपुर फुट यूएसए के प्रयासों और मोबाइल वैन के बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Jaipur Foot USA' using mobile van to provide prosthesis service

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे