शाही सोच नहीं रखने वाली ओफ्रा से बात करना बहुत ही सुकून प्रदान करने वाला : मेगन

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:22 IST2021-03-05T23:22:19+5:302021-03-05T23:22:19+5:30

It is very comforting to talk to Ophra who is not thinking of royalty: Megan | शाही सोच नहीं रखने वाली ओफ्रा से बात करना बहुत ही सुकून प्रदान करने वाला : मेगन

शाही सोच नहीं रखने वाली ओफ्रा से बात करना बहुत ही सुकून प्रदान करने वाला : मेगन

लॉस एंजिलिस, पांच मार्च (एपी) प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने ओफ्रा विनफ्रे से कहा है कि शाही सोच नहीं रखने वाली टीवी कार्यक्रम प्रस्तोता के साथ बातचीत करना बहुत ही सुकून प्रदान करने वाला क्षण रहा है।

‘‘सीबीएस दिस मॉर्निंग’’ ने शुक्रवार को विनफ्रे की मेगन से बातचीत की एक वीडियो क्लिप जारी की, जो 2018 में मेगन की प्रिंस हैरी से शादी होने से पहले की है।

मेगन और हैरी के साथ विनफ्रे का साक्षात्कार सीबीएस पर अमेरिका में रविवार रात और ब्रिटेन में सोमवार शाम प्रसारित होने वाला है।

दंपत्ति ने साल भर पहले शाही परिवार की जिम्मेदारियां छोड़ दी थीं और वे कैलिफोर्निया चले गये थे।

मेगन से जब पूछा गया कि यह साक्षात्कार अब क्यों आया है, तो उन्होंने कहा कि दंपत्ति ने हाल ही में आजादी पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is very comforting to talk to Ophra who is not thinking of royalty: Megan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे