इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ाया
By भाषा | Updated: January 31, 2021 17:36 IST2021-01-31T17:36:05+5:302021-01-31T17:36:05+5:30

इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ाया
यरूशलम, 31 जनवरी (एपी) इजराइल के एक सैनिक ने वेस्ट बैंक में एक कथित फलस्तीनी हमलावर को गोली से उड़ा दिया।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘एक सशस्त्र हमलावर जिसके पास तीन चाकू थे, ने बेथलेहम के दक्षिण में वेस्ट बैंक जंक्शन पर सैनिकों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।’’
सेना ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति राजमार्ग पर चलता हुआ दिखाई देता है। वह अपने कपड़ों से कुछ निकालता दिखाई देता है और फिर एक सैनिक की ओर दौड़ता दिखता है। इसके बाद सैनिक अपने हथियार से गोलियां चलाता है और वह व्यक्ति वहीं गिर पड़ता है।
सेना ने कथित हथियार की एक तस्वीर साझा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।