इजराइल भारतीय शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों के साथ साझेदारी बढ़ाएगा

By भाषा | Updated: October 26, 2021 18:50 IST2021-10-26T18:50:31+5:302021-10-26T18:50:31+5:30

Israel will increase partnerships with Indian educational institutions and industries | इजराइल भारतीय शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों के साथ साझेदारी बढ़ाएगा

इजराइल भारतीय शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों के साथ साझेदारी बढ़ाएगा

(हरिंदर मिश्रा)

तेल अवीव, 26 अक्टूबर भारत को ‘‘रणनीतिक प्राथमिकता’’ करार देते हुए इजराइल के प्रतिष्ठित तेल अवीव विश्वविद्यालय (टीएयू) ने कहा है कि वह उसके शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा क्योंकि दोनों देश अगले वर्ष कूटनीतिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे कर रहे हैं।

टीएयू ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पांच दिवसीय इजराइल दौरे में उनकी अगवानी की थी, जहां उन्होंने कई शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकारियों के साथ मुलाकात की थी।

इजराइल में वर्तमान में करीब एक हजार भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं जिनमें से करीब आधे परास्नातक पाठ्यक्रमों में हैं।

तेल अवीव विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर एरियल पोराट ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगले वर्ष कूटनीतिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर जयशंकर का दौरा ‘‘महत्वपूर्ण’’ है।

पोराट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीएयू भारत को रणनीतिक प्राथमिकता के तौर पर देखता है और हम भारत में बड़े शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों के साथ अपनी साझेदारी के विस्तार की बड़ी संभावनाएं देखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel will increase partnerships with Indian educational institutions and industries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे