इजराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, छह की मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:09 IST2021-02-15T17:09:35+5:302021-02-15T17:09:35+5:30

Israel launches missile attack on Syria, six dead | इजराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, छह की मौत

इजराइल ने सीरिया पर किया मिसाइल हमला, छह की मौत

बेरूत, 15 फरवरी (एपी) इजराइल ने सोमवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती क्षेत्र को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागीं। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी।

वहीं, एक विपक्षी युद्ध-निगरानी समूह ने कहा कि इस हमले में ईरान-समर्थित छह लड़ाकों की मौत हो गई।

सना न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि सीरियाई वायु सेना ने अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया। साथ ही कहा कि इजराइल के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र गोलान हाइट्स से ये मिसाइलें दागी गई थीं।

ब्रिटेन आधारित एक विपक्षी युद्ध-निगरानी समूह ने कहा कि राजमार्ग के पास पहाड़ों में स्थित सीरियाई सेना की चौथी इकाई को निशाना बनाया गया। यह राजमार्ग दमिश्क को लेबनान की राजधानी बेरूत से जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि मिसाइल हमले के दौरान दमिश्क के दक्षिण में स्थित किश्वह में सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

समूह ने दावा किया कि इजराइल के मिसाइल हमले में किश्वह में दो जबकि दमिश्क-बेरूत राजमार्ग के पास चार लड़ाकों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel launches missile attack on Syria, six dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे