इज़राइल ने गाजा में किया हवाई हमला, इस्लामिक जिहाद समूह का कमांडर अबु अल अता ढेर, तनाव तेज
By भाषा | Updated: November 13, 2019 11:20 IST2019-11-13T11:20:54+5:302019-11-13T11:20:54+5:30
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज और इज़राइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत तड़के साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में बहा अबु अल अता (42) को मार गिराया गया।

इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या का दमदार जवाब देने की चेतावनी दी है।
इज़राइल के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह के एक कमांडर को मार गिराया। इस हमले के बाद गाजा पट्टी से जवाबी हमले हुए जिसके कारण इज़राइल के प्रमुख इलाके बंद करने पड़े और क्षेत्र में तनाव बढ़ गया।
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज और इज़राइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत तड़के साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में बहा अबु अल अता (42) को मार गिराया गया।
सेना और शिन बेत ने कहा, ‘‘हाल के महीनों में इज़राइल में हुए कई हमलों, रॉकेट से किए गए हमलों के पीछे अता ही था। वह कई और हमलों की योजना बना रहा था।’’ फलस्तीनी सूत्रों ने बताया कि जब हमला हुआ तब गाजा सिटी के शेजैया जिले में अता और उनकी पत्नी अपने घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे।
Great Job #IsraelUnderFire
— Suresh N (@surnell) November 13, 2019
Return the favour to the terrorist and obliterate them #IndiaWithIsraelhttps://t.co/b8LkaIkgo4
फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अता के चार बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है। इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या का दमदार जवाब देने की चेतावनी दी है।