इजरायल की राजधानी की तरफ बढ़ रही थी हूती मिसाइल, रडार ने लगाया पता और फिर बूम...देखिए वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 21, 2024 11:56 IST2024-07-21T11:54:56+5:302024-07-21T11:56:50+5:30

इजरायली सेना ने कहा कि जब मिसाइल को रोका गया तब तक वह इजरायली क्षेत्र में नहीं घुसी थी। पता चलते ही इलियट में हवाई हमले के सायरन सक्रिय हो गए थे। उत्तरी लाल सागर पर स्थित इलियट को अक्सर यमन में हूती के हमलों का निशाना बनाया जाता रहा है।

Israel intercepted shot down a surface-to-surface missile from Yemen heading towards Tel Aviv Houthis | इजरायल की राजधानी की तरफ बढ़ रही थी हूती मिसाइल, रडार ने लगाया पता और फिर बूम...देखिए वीडियो

(FILE PHOTO)

Highlightsसतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को मार गिराया'एरो 3' एरियल डिफेंस सिस्टम का उपयोग करके मिसाइल को मार गिराया मिसाइल को रोका गया तब तक वह इजरायली क्षेत्र में नहीं घुसी थी

Israel Intercepts Surface Missile: इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को यमन से तेल अवीव की ओर जा रही सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को मार गिराया। बीते कुछ समय से यमन के हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है।  शनिवार को यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह पर इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले किए। 
शुक्रवार को यमन के विद्रोहियों ने रा तेल अवीव पर एक घातक ड्रोन हमला किया था जिसके बाद इजरायल ने पलटवार किया था। 

आईडीएफ ने कहा कि आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे ने 'एरो 3' एरियल डिफेंस सिस्टम का उपयोग करके यमन से इजरायली क्षेत्र में आने वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया।

इजरायली सेना ने कहा कि जब मिसाइल को रोका गया तब तक वह इजरायली क्षेत्र में नहीं घुसी थी। पता चलते ही इलियट में हवाई हमले के सायरन सक्रिय हो गए थे। उत्तरी लाल सागर पर स्थित इलियट को अक्सर यमन में हूती के हमलों का निशाना बनाया जाता रहा है।

इससे पहले इजरायली सेना ने यमन में राजधानी सना में एक हथियार डिपो सहित हूती ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा कि यमन के बंदरगाह शहर अल हुदायदाह में ऑपरेशन को 'ऑपरेशन लॉन्ग आर्म' नाम दिया गया है।

ये हमले तेल अवीव पर हूती हमले और लाल सागर में इज़राइल और संबद्ध शिपिंग मार्गों के खिलाफ समूह की बढ़ती मिसाइल और ड्रोन धमकियों के प्रतिशोध में थे। इज़राइल ने कहा कि ऑपरेशन पूरी तरह से तेल अवीव द्वारा किया गया था। इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यमन में हमला हमारे दुश्मनों को यह स्पष्ट कर देता है कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल के लंबे हाथ नहीं पहुंचेंगे।  नेतन्याहू ने आईडीएफ और आईएएफ की प्रशंसा की जिसने इज़राइल की सीमाओं से 1,700 किलोमीटर दूर साइटों को निशाना बनाया।

Web Title: Israel intercepted shot down a surface-to-surface missile from Yemen heading towards Tel Aviv Houthis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे