Israel–Hamas war: इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास का टॉप कमांडर मारवान इस्सा, अमेरिका ने की पुष्टि

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 19, 2024 03:46 PM2024-03-19T15:46:54+5:302024-03-19T15:48:21+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के अधिकारी जेक सुलिवन ने कहा है कि हमास नेता मारवान इस्सा की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। मारवान इस्सा हमास के उप सैन्य कमांडर के रूप काम करता था और 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वाले हमास के नेताओं में सबसे वरिष्ठ है।

Israel–Hamas war senior Hamas military leader Marwan Issa killed in Israeli airstrike | Israel–Hamas war: इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास का टॉप कमांडर मारवान इस्सा, अमेरिका ने की पुष्टि

(फाइल फोटो)

Highlightsहमास नेता मारवान इस्सा की इजरायली हवाई हमले में मौत 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वाले हमास के नेताओं में सबसे वरिष्ठ इज़राइल के सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों में से एक था

Israel–Hamas war: अमेरिकी राष्ट्रपति भवन  के अधिकारी जेक सुलिवन ने कहा है कि हमास नेता मारवान इस्सा की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। मारवान इस्सा हमास के उप सैन्य कमांडर के रूप काम करता था और 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वाले हमास के नेताओं में सबसे वरिष्ठ है। हालांकि गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने अब तक मारवान इस्सा की मौत पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इज़रायली मीडिया सूत्रों ने बताया है कि इस्सा पिछले सप्ताह मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर के तहत एक सुरंग परिसर पर हमले में मारा गया। वह हमास की सैन्य शाखा - इज़्ज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड का डिप्टी कमांडर था और इज़राइल के सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों में से एक था। 

इससे पहले इजरायल के हवाई हमले में  हमास का एक टॉप सैन्य कमांडर बिलाल नोफ़ल भी मारा गया था।  नोफ़ल को 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता था। उसे गाजा में इजरायल के जासूसो से निपटने का प्रभार मिला था। 

हमास और अन्य आतंकवादियों ने इजरायल में सात अक्टूबर, 2023 को हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की थी और हमले अब तक जारी हैं। 

हालांकि अब तक हमास में फिलहाल संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह और  हमास की सैन्य शाखा का नेतृत्व कर रहे याह्या सिनवार के बारे में इजरायल को कोई जानकारी नहीं मिली है। हमास को जड़ से खत्म करने में जुटी इजराइली सेना का  सबसे बड़ा लक्ष्य याह्या सिनवार को खत्म करना है। हमास को मिटाने में जुटे  इजराइली बलों ने हाल ही में गाजा पट्टी पर स्थित सबसे बड़े अस्पताल को बार फिर से निशाना बनाया। इजराइली बलों ने बताया कि हमास के चरमपंथियों ने फिर से अस्पताल को अपना ठिकाना बना लिया है और परिसर के अंदर से गोलियां बरसाईं हैं। 

Web Title: Israel–Hamas war senior Hamas military leader Marwan Issa killed in Israeli airstrike

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे