इजराइल ने यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:58 IST2021-12-10T16:58:26+5:302021-12-10T16:58:26+5:30

Israel extends travel restrictions for another 10 days | इजराइल ने यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाया

इजराइल ने यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाया

यरूशलम, 10 दिसंबर (एपी) इजराइल ने सभी विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक सहित अन्य सख्त यात्रा प्रतिबंधों को और 10 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के और मामलों को सामने आने से रोकने के प्रयास के तहत यह फैसला किया गया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नितजान होरोवित्स की ओर से बृहस्पतिवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि इजराइल के बेन गुरियोन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध कम से कम 22 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे।

वर्तमान आवश्यकताओं के तहत, विदेश से लौटने वाले सभी इजराइलियों को तब तक स्व-पृथक-वास में रहना होगा जब तक कि वह कोरोना वायरस पीसीआर जांच परिणाम में नेगेटिव नहीं हो जाते हैं जबकि उच्च जोखिम वाले देशों से आने वालों को एक राज्य-शासित पृथक-वास होटल में अलग-थलग रहना होगा, जब तक कि पीसीआर जांच परिणाम में नेगेटिव नहीं पाए जाते हैं।

बयान में यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में अतिरिक्त प्रतिबंध और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन दिये जा सकते हैं।

इज़राइल में दक्षिणी अफ्रीका में सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस (सार्स-सीओवी-2) के अत्यधिक परिवर्तित ओमीक्रोन स्वरूप के कम से कम 21 मामलों की पहचान हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel extends travel restrictions for another 10 days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे