Israel Strikes On Hezbollah: हिज़्बुल्लाह के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले, इजरायल ने की भीषण एयर स्ट्राइक, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 23, 2024 15:57 IST2024-09-23T15:36:49+5:302024-09-23T15:57:54+5:30

Israel Strikes On Hezbollah: एक सैन्य प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सुबह करीब 150 हमले हुए। उन्होंने बताया कि ये हमले सुबह 7:30 बजे तक हुए। आईडीएफ द्वारा अपने सैन्य हमलों की घोषणा करने के कुछ ही समय बाद, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इसे विनाशकारी बताते हुए निंदा की।

Israel carried out 300 strikes on Hezbollah targets in Lebanon Watch air strike video | Israel Strikes On Hezbollah: हिज़्बुल्लाह के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले, इजरायल ने की भीषण एयर स्ट्राइक, देखिए

Israel Strikes On Hezbollah: हिज़्बुल्लाह के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले

Highlightsइजरायली सेना ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर लगभग 300 हमले किएपश्चिम एशिया में तनाव नए सिरे से बढ़ने की आशंकालेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इसे विनाशकारी बताते हुए निंदा की

Israel Strikes On Hezbollah: इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर लगभग 300 हमले किए हैं। इस कार्रवाई से पश्चिम एशिया में तनाव नए सिरे से बढ़ने की आशंका है। आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जनरल स्टाफ के प्रमुख ने आईडीएफ मुख्यालय के भूमिगत संचालन केंद्र से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमलों को मंजूरी दी है। आज तक हिज़्बुल्लाह के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले किए जा चुके हैं।

एक सैन्य प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सुबह करीब 150 हमले हुए। उन्होंने बताया कि ये हमले सुबह 7:30 बजे तक हुए। आईडीएफ द्वारा अपने सैन्य हमलों की घोषणा करने के कुछ ही समय बाद, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इसे विनाशकारी बताते हुए निंदा की। मिकाती ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि लेबनान पर जारी इजरायली आक्रमण हर मायने में विनाश का युद्ध है और एक विनाशकारी योजना है जिसका उद्देश्य लेबनान के गांवों और कस्बों को नष्ट करना है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और महासभा और प्रभावशाली देशों से इजरायली आक्रमण को रोकने का आग्रह किया।

हमले से पहले इज़रायली सेना ने लेबनान के लोगों से हिज़्बुल्लाह के ठिकानों से दूर जाने को कहा और ईरान समर्थित समूह के खिलाफ़ और अधिक "व्यापक और सटीक" हमले करने की कसम खाई। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम लेबनान के उन गांवों के नागरिकों को सलाह देते हैं जो इमारतों और क्षेत्रों के आस-पास स्थित हैं, जिनका इस्तेमाल हिज़्बुल्लाह द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि हथियार रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलाके, वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएँ।

हगरी ने कहा कि सेना ने सोमवार सुबह से हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर नए हमले शुरू किए हैं। उन्होंने साफ किया कि आईडीएफ उन आतंकी ठिकानों के खिलाफ़ व्यापक और सटीक हमले करेगा, जो पूरे लेबनान में व्यापक रूप से मौजूद हैं।

Web Title: Israel carried out 300 strikes on Hezbollah targets in Lebanon Watch air strike video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे