इजरायल ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला, रॉकेट दागे जाने पर की जवाबी कार्रवाई
By अंजली चौहान | Published: January 27, 2023 12:01 PM2023-01-27T12:01:50+5:302023-01-27T12:07:22+5:30
अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

(photo credit: ANI twitter)
यरुशलम: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वर्षों से जारी संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को इजरायल के सैनिकों ने फिलिस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट के जवाब में एयर स्ट्राइक की है। इजरायल हवाई हमले के द्वारा फिलिस्तीन का ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने की फिराक में है।
हालांकि, अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि गाजा की ओर से इजरायल पर रॉकेट से हमला किया जा रहा है, जिसे नाकाम करते हुए इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की है।
Israel launches air strikes on Gaza Strip in response to rocket fire
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LzryYJMcLp#GazaStrip#IsraelAirStrike#rocketlaunch#IsraelGazaConflictpic.twitter.com/YqzNkGaNDw
फिलिस्तीनी सैनिकों की हत्या के बाद बड़ा तनाव
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, फिलिस्तीनियों की तरफ से रॉकेट दागने के पीछे का कारण है, इजरायल की ओर से नौ फिलिस्तीनियों की हत्या करना। नौ फिलिस्तीनियों की हत्या के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक 61 वर्षीय महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को इजरायली सैनिकों द्वारा मारे जाने के बाद तनाव बढ़ गया है।
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ये विवाद कई सालों से ऐसे ही चला आ रहा है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने लगभग 42 लाख यहूदी लोगों को बेरहमी से मारवा डाला था, जिसके बाद बड़ी संख्या में यहूदियों ने फिलिस्तीन में बसने का फैसला किया। फिलिस्तीन में पहले से ही अरब बहुसंख्यक लोग रहते थे। यहूदियों के बड़ी संख्या में आने के बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमीन को लेकर संघर्ष होने लगा। बड़ी संख्या में रह रहे यहूदियों को इजरायल सौंप दिया गया, जबकि बाकी अरब बहुसंख्यकों को फिलिस्तीन सौंपा गया।
हालांकि, अस्तित्व में आए इजरायल ने अपने पड़ोसी देशों से युद्ध किया, जिसके बाद वेस्ट बैंक पर जॉर्डन का कब्जा हो गया और गाजा पट्टी मिश्र के अधिकार में चली गई। 1967 में इजराइल और पड़ोसी देशों में फिर से एक बड़ा युद्ध हुआ, जिसके बाद इजरायल ने मिश्र से गाजा पट्टी और जॉर्डन से वेस्ट बैंक को छीन लिया। 1993 में ओसलो एकोर्ड समझौता किया गया, लेकिन ये समझौता ज्यादा चल नहीं सका और इजरायल और फिलिस्तीन के बीच फिर से हिंसक झड़प और हमले की वारदात बढ़ गई है।