अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ मस्जिद में धमाके से 10 लोगों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

By रुस्तम राणा | Published: April 21, 2022 07:58 PM2022-04-21T19:58:45+5:302022-04-21T20:04:07+5:30

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में इबादत कर रहे थे।

ISIS claims responsibility for Mazar-e-Sharif mosque blast killing 10 | अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ मस्जिद में धमाके से 10 लोगों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ मस्जिद में धमाके से 10 लोगों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

Highlightsदो दिन पहले ही काबूल के स्कूल में तीन धमाके हुए थेइस धमाके में छह लोगों की मौत की खबर आई थी

काबुल:अफगानिस्तान में गुरुवार को मजार-ए-शरीफ मस्जिद में धमाके से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में इबादत कर रहे थे।

मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के प्रमुख डॉ घौसुद्दीन अनवारी के अनुसार, पीड़ितों और घायलों को एम्बुलेंस और निजी कारों में लाया गया था। इसके अलावा, बल्ख प्रांत के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख का हवाला देते हुए, एएफपी ने बताया कि कम से कम 25 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि दो दिन पहले ही काबूल के स्कूल में तीन धमाके हुए थे। यहां 19 अप्रैल को एक स्कूल तीन धमाकों से दहल उठा था। इसमें छह लोगों की मौत की खबर आई थी। वहीं दर्जन भर घायल बताए जा रहे हैं। ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे।

गौर हो कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करना शुरू किया है, यहां कई घातक हमलों ने देश को हिलाकर रख दिया है। सितंबर 2021 में, इस्लामिक स्टेट ने पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में बम हमलों की एक श्रृंखला की जिम्मेदारी ली थी, जहां 30 से अधिक तालिबान सदस्य मारे गए थे, और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

इस बीच, अक्टूबर 2021 में, अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में एक शिया मस्जिद में हुए घातक आत्मघाती हमले के एक हफ्ते बाद, शुक्रवार की नमाज के दौरान कंधार शहर की एक मस्जिद में कई विस्फोट हुए थे। 

विस्फोटों में कम से कम 32 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इससे पहले मार्च में कंधार प्रांत के शा वालीकोट जिले में रॉकेट विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई थी।

Web Title: ISIS claims responsibility for Mazar-e-Sharif mosque blast killing 10

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे