सीरिया में मारा गया ISIS चीफ अबू बकर अल-बगदादी, अमेरिका ने रखा था 2.5 करोड़ डॉलर इनाम

By भाषा | Updated: October 27, 2019 11:52 IST2019-10-27T11:07:42+5:302019-10-27T11:52:17+5:30

शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया ।

ISIS Chief Baghdadi Killed in US Military Raid in Syria, Detonated Suicide Vest, Says Report | सीरिया में मारा गया ISIS चीफ अबू बकर अल-बगदादी, अमेरिका ने रखा था 2.5 करोड़ डॉलर इनाम

अबू बकर अल-बगदादी (फाइल फोटो)

Highlights व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं।  इस्लामिक स्टेट का शीर्ष आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी संभवत: मारा गया है।

सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट का शीर्ष आतंकवादी अबू बकर अल-बगदादी संभवत: मारा गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी । अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया । हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘अभी तुरंत कुछ बड़ा हुआ है।’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं। 

 बगदादी को 'धरती पर सबसे वांछित व्यक्ति' घोषित किया गया था और अमेरिका ने उसे पकड़ने पर दो करोड़ 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

Web Title: ISIS Chief Baghdadi Killed in US Military Raid in Syria, Detonated Suicide Vest, Says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे