इमरान खान पर भड़के आईएसआई चीफ, कहा- अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

By रुस्तम राणा | Published: October 27, 2022 07:33 PM2022-10-27T19:33:20+5:302022-10-27T19:33:20+5:30

गुरुवार को खान पर भड़कते हुए आईएसआई के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने कहा “अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

ISI chief slams Imran Khan says Cannot call army chief traitor | इमरान खान पर भड़के आईएसआई चीफ, कहा- अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

इमरान खान पर भड़के आईएसआई चीफ, कहा- अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

HighlightsISI प्रमुख ने पूछा - अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?उन्होंने कहा- यह संभव नहीं है कि आप रात में उनसे मिलें और दिन में उन्हें देशद्रोही कहेंपूछा- अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही हैं, तो हाल के दिनों में आपने उनकी प्रशंसा क्यों की?

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) के प्रमुख ने इमरान खान को पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गद्दार कहने पर लताड़ा है। गुरुवार को खान पर भड़कते हुए आईएसआई के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने कहा “अगर कमांडर-इन-चीफ देशद्रोही है, तो आप उससे छिपकर क्यों मिले?

लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने कहा कि उनसे (बाजवा) मिलना आपका अधिकार है लेकिन यह संभव नहीं है कि आप रात में उनसे मिलें और दिन में उन्हें देशद्रोही कहें। आईएसआई प्रमुख ने कहा, आपकी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सेना प्रमुख को अनिश्चित काल के लिए विस्तार की पेशकश की। लेकिन जनरल बाजवा ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

"लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम ने खान पर एक जोरदार हमले में कहा कि अगर कमांडर-इन-चीफ एक देशद्रोही हैं, तो हाल के दिनों में आपने उनकी अंतहीन प्रशंसा क्यों की? उन्होंने कहा कि अगर आपकी नजर में सेना प्रमुख देशद्रोही हैं, तो आप उनके कार्यकाल को क्यों बढ़ाना चाहते थे? खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से पूछा कि अब भी तुम उनसे गुपचुप तरीके से क्यों मिलते हो?

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, डीजी आईएसआई ने डीजी आईएसपीआर ले. जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। दोनों केन्या में मारे गए पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ मामले पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। डीजी आईएसआई बनने के बाद यह पहला मौका था जब नदीम अंजुम मीडिया के सामने आए हैं जो अक्सर सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं। 

आईएसआई प्रमुख ने कहा कि मार्च के बाद से सेना काफी दबाव में है, जब इमरान खान को विश्वास मत से पद से हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद को अपनी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखने का फैसला किया।

Web Title: ISI chief slams Imran Khan says Cannot call army chief traitor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे