पश्चिम एशिया में नहीं कम हो रहा तनाव, इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से बड़ा हमला

By अनुराग आनंद | Published: February 16, 2020 08:07 AM2020-02-16T08:07:17+5:302020-02-16T08:07:52+5:30

पश्चिम एशिया के देशों खासकर ईरान-इराक में तनाव कम लेने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रात एक बार फिर से अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला किया गया है।

Iraq: Tension not decreasing in West Asia, big rocket attack near US Embassy | पश्चिम एशिया में नहीं कम हो रहा तनाव, इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से बड़ा हमला

इराक में अमेरिकी दूतावाल के पास रॉकेट से हमला (सांकेतिक फोटो)

Highlightsअमेरिकी दूतावास के पास 27 जनवरी को रॉकेट से हमला किया गया था। बीती रात इराक में अमेरिकी दूतावास के पास हुए हमले की जानकारी यूएस सेना के सोर्स से न्यूज एजेंसी एएफपी को मिली है।

पश्चिम एशिया के देशों में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से इराक स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला की खबर आ रही है। रॉकेट से किए गए इस हमले में किसी भी तरह की हताहत की खबर नहीं मिली है।

बता दें कि ईरान के सेना अध्यक्ष सुलेमानी पर बगदाद स्थित एयरपोर्ट पर बम गिराकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मारे जाने के बाद से ही पश्चिमी एशिया में तनाव की स्थिति बनाई हुई है। हालांकि, खबर लिखने तक इस बार रॉकेट से हुए हमले को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं आई है कि हमला किसने की है। 

बता दें कि इससे पहले भी 27 जनवरी को रॉकेट हमले में उस जगह को निशाना बनाया गया था जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे। इन हमलों में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देशभर में सुलेमानी की मौत व अपने ही विमान को मार गिराने के बाद ईरान में सरकार विरोधी धरना जारी था। 

सुरक्षा सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया था कि रविवार को एक रॉकेट रात्रिभोज के समय ‘कैफेटेरिया’ में गिरा और अन्य दो पास ही में कहीं गिरे थे। इराक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘एएफपी’ को बताया कि एक व्यक्ति घायल हुआ है लेकिन अभी उसकी हालत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं हैं। घायल अमेरिकी नागरिक है या मिशन में काम कर रहा इराक का कोई नागरिक यह भी स्पष्ट नहीं है। 

जनवरी में हुए हमले को लेकर अमेरिकी दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 26 जनवरी की देर रात इराक को कहा था, ‘‘ हमारे राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के अपने दायित्वों को पूरा करें’’। इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी और संसद के अध्यक्ष मोहम्मद हलबसी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि यह देश को युद्धक्षेत्र में तब्दील करने का खतरा बढ़ाता है।

Web Title: Iraq: Tension not decreasing in West Asia, big rocket attack near US Embassy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे