इराक: आतंकवादी हमले में एक की मौत, तीन घायल, हमले के पीछे हो सकता है इस्लामिक स्टेट का हाथ

By भाषा | Published: September 3, 2018 05:24 PM2018-09-03T17:24:44+5:302018-09-03T17:24:44+5:30

इराकी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह हमला रविवार देर रात अश-शरकात के नजदीक खनोउका गांव में हुआ।

iraq suspected islamic state terrorist killed one injured three | इराक: आतंकवादी हमले में एक की मौत, तीन घायल, हमले के पीछे हो सकता है इस्लामिक स्टेट का हाथ

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

समारा, तीन सितंबर (एएफपी) इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध जिहादियों ने बगदाद के पास एक मस्जिद के बाहर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह हमला रविवार देर रात अश-शरकात के नजदीक खनोउका गांव में हुआ।

यह उन अंतिम क्षेत्रों में है जिन्हें सरकारी बलों ने पिछले साल आईएस से छीन लिया था। यह इलाका राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, ‘‘80 वर्षीय एक व्यक्ति जब नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर आ रहा था उसी समय जिहादियों ने गोलियां चलायी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल हो गये।’’ 

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Web Title: iraq suspected islamic state terrorist killed one injured three

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iraqइराक