इराकः वरिष्ठ कैमरामैन माजिद का निधन

By भाषा | Published: April 17, 2021 03:18 PM2021-04-17T15:18:33+5:302021-04-17T15:18:33+5:30

Iraq: Senior cameraman Majid dies | इराकः वरिष्ठ कैमरामैन माजिद का निधन

इराकः वरिष्ठ कैमरामैन माजिद का निधन

बेरूत, 17 अप्रैल (एपी) समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) वीडियो प्रोड्यूसर और कैमरामैन के तौर पर 17 साल के करियर के दौरान इराक में विभिन्न संघर्षों को कवर करने वाले के. माजिद का निधन हो गया है। उनके संबंधियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वह 64 साल के थे।

संबंधियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई जटिलताओं से उनकी मौत हुई। माजिद करीब तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते कुछ दिन से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

माजिद 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक में लड़ाई छिड़ने के एक साल बाद मार्च 2004 में बगदाद में एपी से जुड़े थे। इस जंग के चलते इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को सत्ता गंवानी पड़ी थी। अपने करियर के दौरान माजिद ने सुरक्षा व्यवस्था बिखरने और वर्षों तक चले सांप्रदायिक खून-खराबे, अमेरिका के कब्जे, आतंकवादी संगठन अलकायदा के उदय और अंत में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई को कवर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iraq: Senior cameraman Majid dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे