परमाणु मुद्दे पर बातचीत बंद होने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका की आलोचना की
By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:23 IST2021-07-28T16:23:23+5:302021-07-28T16:23:23+5:30

परमाणु मुद्दे पर बातचीत बंद होने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका की आलोचना की
तेहरान, 28 जुलाई (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय प्रभाव तथा नाभिकीय मुद्दों पर वियना में हुई बैठक के बेनतीजा होने पर बुधवार को अमेरिका को “अडियल” करार दिया। अयातुल्ला खामनेई का बयान ऐसे समय आया है जब उनके समर्थन से इब्राहिम रायसी अगले सप्ताह राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं और नाभिकीय समझौते पर वियना में बातचीत रुक गई है।
हालांकि रायसी ने कहा है कि वह समझौते पर बातचीत दोबारा शुरू करना चाहते हैं और आर्थिक प्रतिबंध हटाने के बदले यूरेनियम संवर्धन को सीमित करने के लिए तैयार हैं लेकिन खामनेई ने अपने बयान में और अधिक कड़ा रवैया अपनाने को कहा है।
दोनों नेताओं ने 2015 में हुए परमाणु समझौते के दौरान अपनाए गए रवैये के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी के आठ साल के कार्यकाल को बचकाना करार दिया है। सरकारी टेलीविजन चैनल पर खामनेई ने कहा, “आपके अनुभव को दूसरों को अपनाना चाहिए। यह अनुभव पश्चिमी देशों का अविश्वास है।”
उन्होंने कहा, “इस सरकार ने यह दिखाया है कि पश्चिमी देशों में विश्वास करना व्यर्थ है। पश्चिमी देश हमारी मदद नहीं करते, उन्हें जहां मौका मिलता है, वे हमला करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।