नाभिकीय मुद्दे पर बातचीत पर ईरान के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धैर्य टूट रहा : अमेरिका

By भाषा | Updated: October 26, 2021 00:58 IST2021-10-26T00:58:48+5:302021-10-26T00:58:48+5:30

Iran's stand on talks on nuclear issue is breaking international community's patience: US | नाभिकीय मुद्दे पर बातचीत पर ईरान के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धैर्य टूट रहा : अमेरिका

नाभिकीय मुद्दे पर बातचीत पर ईरान के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धैर्य टूट रहा : अमेरिका

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (एपी) बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि नाभिकीय समझौते के लिए ईरान को वापस लाने के वास्ते कूटनीतिक प्रयास “अहम मोड़” पर हैं और ईरान की ओर से की जा रही देरी के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के धैर्य टूटता जा रहा है।

ईरान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रॉबर्ट मैली ने संवाददाताओं से कहा कि ईरान के रुख में बदलाव नहीं होने और वियना में समझौते की तारीख तय न करने से चिंता बढ़ती जा रही है। मैली ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश, ईरान और अमेरिका के बीच 2015 में हुए समझौते पर दोनों देशों को वापस लाने के लिए कूटनीतिक समाधान निकालने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन वे कूटनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं हालांकि, जो भी निर्णय लिया जाएगा वह ईरान के कदम पर निर्भर करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's stand on talks on nuclear issue is breaking international community's patience: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे