ईरान के राष्ट्रपति ने प्रतिबंधों को समाप्त करने की कोशिश में बड़ी सफलता मिलने का दावा किया
By भाषा | Updated: February 4, 2021 19:59 IST2021-02-04T19:59:32+5:302021-02-04T19:59:32+5:30

ईरान के राष्ट्रपति ने प्रतिबंधों को समाप्त करने की कोशिश में बड़ी सफलता मिलने का दावा किया
तेहरान(ईरान), चार फरवरी (एपी) ईरान के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के इस फैसले की सराहना की है कि वह इस खाड़ी देश पर लगाए गये अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग करने वाले ईरान के मामले की सुनवाई कर सकता है।
ईरान के राष्ट्रपति ने इसे इस्लामी गणराज्य के लिए एक बड़ी जीत बताया है।
ईरान की सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी की एक खबर के मुताबिक राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका पर ईरान को मिली कानूनी जीत को लेकर राष्ट्र को बधाई दी है।
सरकारी टीवी पर प्रसारित उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हेग में सरकार को कल मिली एक बहुत बड़ी जीत पर मैं ईरानियों को बधाई देता हूं और यह उन कई जीत में शामिल है, जो सरकार ने न्यायालय में अमेरिका के खिलाफ हासिल की है।’’
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के तहत आने वाले आईसीजे ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका के खिलाफ ईरान द्वारा दायर किये गये एक मामले की सुनवाई कर सकता है।
ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा 2018 में दोबारा थोपे गये प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग की थी। अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के प्रति लक्षित एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से बाहर होने के बाद यह कदम उठाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।