ईरान: बिना हिजाब बाल खोलने और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने के आरोप में अभिनेत्री हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: November 21, 2022 09:10 AM2022-11-21T09:10:35+5:302022-11-21T09:22:34+5:30

आपको बता दें कि ईरान में हिजाब पहनना जरूरी है। ऐसे में अगर कोई बिना हिजाब का मिलता है तो इसे अपराध माना जाता है और इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।

Iranian Actress hengameh ghaziani arrested opening her hair without hijab making video posting Instagram | ईरान: बिना हिजाब बाल खोलने और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने के आरोप में अभिनेत्री हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Instagram-hengamehghaziani

Highlightsईरान में बिजाब बैन को लेकर विरोध -प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में एक ईरानी अभिनेत्री को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अभिनेत्री ने सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाया और बाल खोलकर वीडियो बनाया है।

तेहरान: ईरान की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि ईरानी अभिनेत्री गजियानी ने सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाया है और बिना हिजाब का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम के आईडी पर अपलोड किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री ने ऐसा देश भर में चल रहे हिजाब के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में किया है। आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी में महसा अमिनी की मौत के बाद से ही शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन अब रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ईरान की मशहूर अभिनेत्री गजियानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अभिनेत्री बिना हिजाब की नजर आई है और अपने चेहरे के साथ वे बालों को खोले हुए दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि ईरान में हिजाब पहनना हर महिला को जरूरी है और अगर कोई सार्वजनिक रूप से हिजाब को हटाता है तो यह एक अपराध माना जाता है और इसमें गिरफ्तारी के साथ सजा भी मिलती है। 

ऐसे में बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया है। वीडियो में गजियानी को किसी शॉपिंग मॉल में बिना हिजाब का देखा गया है जो अपने बालों को खोलकर उस में रबर लगा रही है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "शायद यह मेरी आखिरी पोस्ट होगी। इस पल से, मेरे साथ जो कुछ भी होता है, जान लें कि हमेशा की तरह...मैं अपनी आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ हूं।"

क्या है ईरान में हिजाब विवाद

आपको बता दें कि ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है, ऐसे में 22 साल की महसा अमिनी ने हिजाब पहनने से इनकार कर दिया था और इसके विरोध में अपने बाल कटवाकर बिना हिजाब घूम रही थी। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी। इस मौत के बाद पुलिस पर यह आरोप लगा था कि पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हुई है। 

महसा अमिनी की मौत के बाद पूरे देश में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया था जो अब तक चल रहा है। इस विरोध-प्रदर्शन में अब तक कई लोगों की जान भी चली गई है और कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। 

ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि इसी विरोध-प्रदर्शन में गजियानी ने भी अपने हिजाब हटाए है और बाल खोल कर वीडियो बनाया है। इस आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है। 

Web Title: Iranian Actress hengameh ghaziani arrested opening her hair without hijab making video posting Instagram

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे