ईरान ने एक अन्य कट्टरपंथी को सरकारी प्रसारक का प्रमुख बनाया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:34 IST2021-09-29T17:34:28+5:302021-09-29T17:34:28+5:30

Iran names another fanatic as head of state broadcaster | ईरान ने एक अन्य कट्टरपंथी को सरकारी प्रसारक का प्रमुख बनाया

ईरान ने एक अन्य कट्टरपंथी को सरकारी प्रसारक का प्रमुख बनाया

तेहरान, 29 सितंबर (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन की खबर के मुताबिक, देश के शीर्ष नेता ने सरकारी प्रसारण कंपनी का नेतृत्व करने के लिए एक नये कट्टरपंथी सहयोगी को नियुक्त किया है।

बुधवार को खबर में कहा गया है कि पैमन जबेली ने अब्दुलअली अली असगरी की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया था। यह बदलाव सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आदेश पर हुआ है, जिनका फैसला राज्य के सभी मामलों में अंतिम होता है।

जबेली (55) का सरकारी प्रसारक कंपनी से पुराना नाता है और वह यहां उप राजनीतिक निदेशक थे। वह देश की ‘सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल’ में मीडिया उप सचिव की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

हाल के वर्षों में सरकारी प्रसारक कंपनी का संपादकीय रुख पहले से ही कट्टरपंथियों के पक्ष में नजर आया है जो नरमपंथी पूर्व राष्ट्रपति हसन रुहानी का विरोधी है। रुहानी के नेतृत्व में ही 2015 में विश्व शक्तियों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौता हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran names another fanatic as head of state broadcaster

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे