ईरान: केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख को 10 साल की सजा

By भाषा | Published: October 16, 2021 06:33 PM2021-10-16T18:33:44+5:302021-10-16T18:33:44+5:30

Iran: Former head of central bank sentenced to 10 years | ईरान: केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख को 10 साल की सजा

ईरान: केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख को 10 साल की सजा

तेहरान, 16 अक्टूबर (एपी) ईरान की एक अदालत ने केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर को देश की मुद्रा प्रणाली संबंधी उल्लंघन के लिए 10 साल कैद की सजा सुनायी है। न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता जबीहुल्ला खोदाइयां ने स्थानीय मीडिया से कहा कि मुद्रा प्रणाली संबंधी उल्लंघन के अलावा वलीउल्लाह सेफ की विदेशी मुद्रा तस्करी में भी भूमिका रही है।

उन्होंने बताया कि इन्हीं आरोपों में सेफ के तत्कालीन उप-प्रमुख अहमद अरघची को आठ साल की सजा सुनायी गई है। इसके अलावा, अदालत ने आठ अन्य लोगों को अलग-अलग अवधि की सजा दी है।

सेफ पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी के कार्यकाल के दौरान पांच वर्ष के लिए 2018 तक ईरान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रहे जबकि अरघची ने 2017-2018 के दौरान उप प्रमुख के रूप में कार्य किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे वर्ष 2016 में मुद्रा बाजार के उल्लंघन में शामिल रहे और उनके कार्यकाल के दौरान एक समय में ईरानी रियाल को प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मूल्य में काफी नुकसान हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran: Former head of central bank sentenced to 10 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे